UP BCSakhi Yojana: महिलाओं को मिलेगी फ्री में नौकरी, ऐसे करें ऑनलाइन पंजीकरण

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बैंकिंग सुविधाओं के बारे में जानकरी देने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए UP BC Sakhi Yojana की शुरुआत की है। योजना की शुरुआत वर्ष 2020 में योगी सरकार द्वारा की गयी थी।

इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार प्रदेश की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं। UP BC Sakhi Yojana के माध्यम से महिलाएं 6 माह तक 4000 रूपए कमा सकती हैं। इसमें उन्हें banking correspondent (बैंकिंग संवाददाता) का कार्य करना है।

एक तरह से उन्हें बैंक प्रतिनिधि (Agent) के तौर पर कार्य करना है। इस तरह से महिलाओं को रोजगार का एक बेहतर अवसर मिलेगा। जिस से उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनने में सहायता मिलेगी।

क्या खास है इस UP BCSakhi Yojana में?

यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ख़ास महिलाओं के लिए ही चलाई गयी है। जिस से राज्य में महिला सशक्तिकरण का ध्येय पूरा हो सके। बैंक सखी योजना में महिलाओं को प्रत्येक माह 4000 रूपए 6 माह तक मिलेंगे।

इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा डिजिटल उपकरणों को खरीदने के लिए 50000 रूपए की अलग से राशि भी प्रदान की जाएगी। बैंक सखी को UP BC Sakhi Yojana Registration करने पर योजना के अंतरगत आवश्यकता पड़ने पर ऋण लेने की सुविधा भी प्राप्त होगी।

UP राज्य के छात्रों को फ्री स्मार्ट फ़ोन और टैबलेट उपलब्ध करवाएं जायेगे। जिससे छात्र अपनी पढ़ाई के साथ -साथ डिजिटल उपकरण से जुड़े रहे।

See also  UPSC Releases Interview Schedule for Indian Forest Service (IFS Main) Exam

आप को बता दें की ये ऋण उन्हें ब्याजमुक्त मिलेगा। यही नहीं महिलाओं को UP BC Sakhi की पोशाक / ड्रेस भी योजना के तहत प्रदान की जाएगी।

up bc sakhi registration highlights

योजना का नामUP BC Sakhi Yojana
शुरू की गई हैमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
लाभार्थीयूपी की सभी महिलायें
उद्देश्यग्रामीण इलाकों में सभी जगह बैंकिंग सुविधा पहुँचाना
अंतिम तिथि आवेदन करने की26 अगस्त
आधिकारिक वेबसाइटupsrlm.org

ये कार्य करने होंगे बैंक सखी को

इस योजना में महिलाएं बैंक सखी बनकर ग्रामीण क्षेत्रों में जाना होगा और लोगों को बैंक संबंधित जानकारी देनी होगी। जैसे की बैंक द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में, डिजिटल तकनीक के माध्यम से कैसे इनका लाभ उठाया जा सकता है आदि जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक करना होगा।

साथ ही उनके सभी ट्रांसक्शन घर घर जाकर डिजिटल माध्यम से करवाएंगी। ग्रामीणों द्वारा ट्रांसक्शन किये जाने पर बैंक सखी को इस पर कमिशन भी प्राप्त होगा।  

BC सखी महिलाओं को लैपटॉप, डेस्कटॉप कम्प्यूटर, पीओएस मशीन, कार्ड रीडर, इंटीग्रेटेड उपकरण, फिंगर प्रिंट रीडर, जैसे उपयोगी उपकरण प्रदान किये जायेंगे। जिस के माध्यम से वो ये ट्रांसक्शन्स करवाएंगी।

UP BC Sakhi Yojana दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदिका को 10वीं पास होना आवश्यक
  • यूपी के मूल निवासी
  • लेनदेन में सक्षम

बैंक सखी योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले BC Sakhi Mobile Application को अपने फ़ोन में डाउनलोड करें।
  • अब इस एप्लीकेशन में अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • प्राप्त ओटीपी को वेरीफाई करें।
  • इसके बाद बेसिक प्रोफाइल पर क्लिक करें। पूछी गयी सभी जानकारी और दस्तावेज उपलोड करें।
  • उसके बाद कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिन्हे दर्ज करके Save करें।
  • आवेदन स्वीकार होने पर आवेदिका को मोबाइल फ़ोन पर इसकी सूचना दे दी जाएगी।
See also  Madhya Pradesh Public Service Commission conducts interviews for State Service Examination-2020 candidates

इन्हे मिलेगा योजना का लाभ

इस योजना का लाभ वो महिलाएं ले सकती हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों से आती हों। साथ ही ये आवश्यक है की वो सभी महिलाएं 10 वीं पास हो। जो भी महिलाएं ऑनलाइन माध्यम/डिजिटल तकनीक की थोड़ी बहुत जानकारी भी रखती हों वो भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं।

बैंक सखी बनने के लिए वो महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं जो बैंकिंग सम्बंधित जानकारी रखती हों और साथ ही सीखने और समझने में सक्षम हो। ये सभी महिलाएं इस योजना के तहत लाभान्वित हो सकती हैं।

UP BCSakhi Yojana FAQ’s

UP BCSakhi Yojana क्या है ?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बैंकिंग सुविधाओं के बारे में जानकरी देने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए UP BC Sakhi Yojana की शुरुआत की है।

UP BC Sakhi Yojana में क्या खास है ?

बैंक सखी योजना में महिलाओं को प्रत्येक माह 4000 रूपए 6 माह तक मिलेंगे। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा डिजिटल उपकरणों को खरीदने के लिए 50000 रूपए की अलग से राशि भी प्रदान की जाएगी ।

UP BC Sakhi Yojana के लिए कैसे आवेदन करें ?

BC Sakhi Mobile Application को अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है।